Video: पटना. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आने वाले केंद्रीय बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह बजट 21वीं सदी का विकसित हिंदुस्तान का बजट होगा. यह बजट माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मां हिंदुस्तानी के संतानों के हित में गरीब, किसान, युवाओं का होगा और गरीब स्त्रीओं के हित में होगा. उन्होंने कहा कि विकसित हिंदुस्तान बनाने के संकल्प को प्रशासन साकार करेगी. तेजस्वी यादव के बिहार विधानसभा में टिकट देने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार की मानसिकता से टिकट बेचने वाले लोग हैं वो लोग खुल कर पहले यह संकल्प ले, जनता को विश्वास दिलाए कि भ्रष्टाचार अपराध से बिहार को मुक्त करेंगे. रोजगार और विकास पर चर्चा करेंगे. तभी जनता विश्वास करेगी. ये लोग रोजगार और विकास के दुश्मन हैं. अपराध और भ्रष्टाचार के पोषक हैं.
Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था
The post बजट से पहले बिहार के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, विजय सिन्हा ने विपक्ष को बताया विकास का दुश्मन appeared first on Naya Vichar.