संवाददाता, कोलकाता
बड़ाबाजार के सेनागोग स्ट्रीट में एक व्यवसायी की गद्दी में घुसकर हथियार के बल पर 15 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बड़ाबाजार थाने और लालबाजार के एआरएस की टीम ने संयुक्त अभियान चला आरोपियों को दबोचा. इनकी पहचान बिहार के दानापुर निवासी सुमन कुमार, पटना निवासी सूरज राज और झारखंड के धनबाद निवासी राजेश बजाज के रूप में हुई हैं. सोमवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस का कहना है कि सिर पर टोपी और चेहरे पर मास्क होने के कारण आरोपियों की पहचान में मुश्किलें आ रही थीं. लेकिन मामले की जांच के दौरान पीड़ित व्यवसायी की गद्दी में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी पर संदेह हुआ. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि दो ने सफेद और एक ने लाल टोपी पहन रखी थी. वारदात स्थल के आसपास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने पर एक पूर्व कर्मचारी की गतिविधि संदिग्ध दिखी, जो हावड़ा स्टेशन की ओर जाता दिखा. इसके बाद पुलिस ने कुछ परिचितों से उसका पता एकत्र किया. फिर बिहार के दानापुर से पूर्व कर्मचारी सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में उसने बताया कि उसे पता था कि गद्दी में मोटी रकम रखी रहती है. उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची. तीनों विगत तीन मार्च को कोलकाता पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया. लूटपाट के बाद वह ट्रेन से पटना चला गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पटना से एक आरोपी सूरज राज को गिरफ्तार कर लिया. तीसरा आरोपी राजेश झारखंड के धनबाद में छिपा था. पुलिस ने धनबाद से उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
अदालत में पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपियों से पूछताछ कर लूट की राशि बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बड़ाबाजार: लूटकांड के तीन आरोपी बिहार-झारखंड से हुए गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.