नया विचार सरायरंजन । प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग स्थित वार्ड 15 में गुरुवार की दोपहर पाइपलाइन की मरम्मत के दौरान अचानक फूट गया, जिससे जल का प्रवाह अनवरत जारी है। जल का यह प्रवाह बाढ़ का दृश्य उपस्थित कर रहा है। गुरुवार की देर रात तक इस पाइप लाइन से जल का प्रवाह जारी था। ग्रामीणों की मानें तो इस जल प्रवाह को रोकने का कोई उपाय नहीं है।जब तक जल मीनार का पूरा जल समाप्त नहीं हो जाएगा, तब तक जल का बहाव जारी रहेगा।