नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : मुसरीघरारी नगर पंचायत के बथुआ बुजुर्ग गांव में दो दिन से पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। इस भीषण गर्मी में भी पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं । लोगों ने बताया कि मुसरीघरारी नगर पंचायत जब से बना है तबसे उनलोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। खासकर पानी की तो भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। पानी के लिए मुख्य पार्षद,उपमुख्य पार्षद एवं जेई को कहते– कहते थक चुके हैं,लेकिन पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वे लोग किसी तरह गांव में बोरिंग चलाकर पानी की व्यवस्था करके पानी पी रहे हैं। हर रोज वे लोग पानी के लिए भटक –भटक कर पानी लाकर अपने परिवार एवं पशुओं को पिलाते है। मंगलवार की दोपहर पानी के लिए गांव के बोरिंग पर कतार में खड़े होकर लोग पानी ले रहे हैं। पानी लेने के लिए घंटों भर इंतजार करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि अगर पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे लोग सड़क जाम करने पर बाध्य होंगे।