हथुआ. प्रखंड की बरईपट्टी में कलश सह शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय हनुमत महायज्ञ शुरू हुआ. रविवार की सुबह गाजे-बाजे एवं हाथी-घोड़े के साथ एक हजार एक कन्याएं कलशयात्रा में शामिल हुईं. शोभायात्रा बरईपट्टी शिव मंदिर से मुख्य मार्ग होकर छाप, मठिया गांव होती हुई बाण गंगा नदी के पास पहुंची. वहां वैदिक मंत्रोचारण के बाद कन्याएं जल भर कर यज्ञ स्थल तक पहुंची. कलशयात्रा में जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया. 20 से 24 अप्रैल तक यज्ञ होगा. इसमें यज्ञाचार्य के रूप में पंडाचार्य नागेंद्र गर्ग तथा प्रवचन कर्ता वृंदावन के साध्वी श्वेता पांडेय हैं. रामलीला मंडली में मिथिला के कलाकार हैं. वहीं यज्ञ की शुरुआत कलशयात्रा के साथ-साथ ग्राम देवता पूजन, मंडपपांग, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, 22 को अग्नि स्थापना, देवता पूजन, 23 को हनुमत सहस्त्रार्चा, 24 को महाअभिषेक तथा यज्ञ की पूर्णाहूति होगी. व्यवस्था में सुधीर कुमार सिंह, प्रमुख पति अभिमन्यु चौरसिया, सुदामा सिंह, कमलेश सिंह, प्रदीप कुमार, संतोष सिंह, समीर सिंह, प्रकाश, अनुप, सुभाष, पिंटू, बिट्टू आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बरईपट्टी में कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय हनुमत महायज्ञ appeared first on Naya Vichar.