नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक कुमार ने मंगलवार को बरसात के मौसम में बच्चों में होने वाली बीमारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस मौसम में बच्चों में सर्दी-खांसी और जुकाम की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है।
डॉक्टर ने कहा कि समय पर उपचार से इन बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने माता-पिता से अनावश्यक चिंता न करने की अपील की। साथ ही बच्चों के लिए कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी।
बरसात के मौसम में बच्चों के लिए विशेष सावधानियां:
– अधिक स्नान न करें।
– आइसक्रीम से परहेज करें।
– फ्रिज में रखे खाद्य पदार्थों से बचें।
– ठंडा पानी न पिएं।
– खान-पान का विशेष ध्यान रखें।
डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि आज अस्पताल की ओपीडी में लगभग 70 बच्चों का परीक्षण किया गया। इन सावधानियों को अपनाकर बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखा जा सकता है।