जायजा. व्यवस्था देखने राज्य की टीम बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची : जरूरी चिकित्सकीय उपकरण प चिकित्सा कर्मी की जरूरत बतायी बरही. राज्य स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ पंकज कुमार के नेतृत्व में राज्य की एक टीम सोमवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य सेवा व स्वास्थ्य व्यवस्था की जांच करने पहुंची. टीम ने अस्पताल के इमरजेंसी विभाग, दवा स्टोर, ट्रनेट लैब, आइसीटीसी, प्रसव विभाग सहित पूरे अस्पताल का जायजा लिया. अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी से बात की. उपनिदेशक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि यह जांच स्टेट रिवीयू मिशन के तहत की गयी. अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए यहां डॉक्टर की संख्या बढ़ाने की ज़रूरत है. गायकोनोलिजिस्टिक, रेडियोलॉजिस्ट, सिजेरेयन की सुविधा नहीं है. अस्पताल के इमरजेंसी में ज़रूरी चिकित्सकीय उपकरण, प्रशिक्षित व दक्ष चिकित्सा कर्मी, एंबुलेंस व एंबुलेंस चालक की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट अनुशंसा के साथ झारखंड प्रशासन को सौंपी जायेगी. जांच टीम में राज्य कार्यक्रम समन्वयक विकास राठौर, आइडीएसपी के राज्य डाटा प्रबंधक सौरभ कुमार, राज्य नर्सिंग सेल कार्यक्रम सहायक उषा राय, डाटा सहायक एकता, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ कपिल मुनी, यूएनडीपी प्रतिनिधि डॉ श्वेता झा शमील थे. मौके पर प्रबंधक डॉ राकेश, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवि शंकर व अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बरही अनुमंडलीय अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था होगी उन्नत : डॉ पंकज appeared first on Naya Vichar.