– आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर घटना के खिलाफ किया सड़क जाम – चार घंटे तक गंगा- दार्जलिंग मुख्य सड़क पर पूरी तरह यातायात प्रभावित रहा फोटो 11,12,13 कैप्शन- सड़क जाम कर विरोध जताते लोग, लोगों की जुटी भीड़ प्रतिनिधि, बरारी (कटिहार) थाना क्षेत्र के भगवती मंदिर बरारी हाट के पास गंगा दार्जिलिंग मुख्य सड़क पर गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे बरारी बस्ती निवासी दिव्यांग पुजारी रंजीत झा उर्फ नथ्थू झा को कुचल दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर सड़क पर टायर जलाकर चार घंटे से अधिक समय तक विरोध जताया. बाद में पुलिस-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया. डुमर से बरारी जा रहा बालू लदा तेज रफ्तार ट्रक मंदिर के पास सड़क किनारे चल रहे रंजीत झा को कुचल दिया. कई राहगीर घटना स्थल की ओर दौड़े. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. ट्रक चालक को लोगों ने पकड़कर मंदिर में रखा. घटना स्थल पर बरारी थानाध्यक्ष फूलेन्द्र कुमार दल बल पहुंचकर घटना की जांच में जुट गये. कोढ़ा पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार, बीडीओ देवाशीष मिश्रा, सीओ मनीष कुमार सहित कोढा, पोठिया, सेमापुर सहित थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. ग्रामीणों ने चार घंटा सड़क को जाम रखा. मृतक के परिजनों एवं बच्चों के परवरिश का गंभीर मामला को लेकर लोगों ने प्रशासन से सहयोग की अपील की. थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार व सीओ मनीष कुमार ने परिजनों को सड़क दुर्घटना में आपदा से अनुदान राशि दिलाने को आश्वस्त किया. जबकि मृतक के परिजनों, मृतक की पत्नी को नौकरी देने सहित सहायता देने की अपील की. प्रशासन एवं गणमान्य के अथक प्रयास से सड़क जाम हटाया गया. डेढ़ बजे यातायात बहाल हुई. ग्रामीण ने ट्रक चालक को प्रशासन के हवाले किया. पुलिस बालू लदी दुर्घटना को घटित करने वाली ट्रक को जब्त कर थाने ले गयी. रंजीत झा के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजा गया. पांच बेटियों व पत्नी का अब कौन करेगा भरण पोषण मृतक रंजीत झा के ससुराल के रिश्तेदार ससुर, सास, साला सहित अन्य घटना की समाचार सुनकर मौके पर पहुंचे. मृतका रंजीत झा की पांच पुत्री में तीन पुत्री डेढ़ वर्ष, दो वर्ष, तीन वर्ष के उम्र की हैं. पत्नी लोट- लोट कर रोती बिलखती रही. परिजनों के क्रंदन से पूरा मंदिर परिसर गमगीन हो गया. बरारी बस्ती के लोग काफी संख्या में जमा हो गये. पांच बेटियों के भरण पोषण की बड़ी समस्या परिजनों पर आन पड़ी है. बच्चियों के सिर से पिता का साया छिन गया. अब कौन ले जायेगा बाजार टॉफी दिलाने. घटना की समाचार सुनकर सबके मुंह से आहे निकल रही थी. वह था हीं स्वभाव का धनी. भगवती मंदिर में भी सेवा करता था. घटना की समाचार सुनकर पूर्व विधायक नीरज यादव की पत्नी राजद नेत्री कुमारी बेबी पहुंचकर दुःख व्यक्त किया. भगवती मंदिर न्यास समिति के सचिव पंकज यादव, सिंटू झा, राजद सचिव टिंकू यादव, मनीष झा, जीतन यादव, मिथिलेश यादव आदि ने परिजनों के सहयोग में जुटे रहे. रंजीत झा की असामयिक मृत्यु से बरारी बस्ती में शोक की लहर दौड़ गयी. लोगों ने प्रशासन को बताया कि बरारी हाट में बीच सड़क पर बाजार लगाने एवं सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण करने के कारण हादसा हो रहा है. इसे सख्ती से लिया जाय. ताकि आमजनता को अपना जान नहीं गंवाना पड़े. घटना स्थल पर सेमापुर ओपीध्यक्ष हरि प्रसाद यादव, पोठिया थाना एवं कोढ़ा थाना की पुलिस मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बरारी हाट के पास सड़क पर ट्रक ने अधेड़ को कुचला, मौत appeared first on Naya Vichar.