Kitchen Hacks: बर्तन धोना हर दिन का घरेलू काम है, लेकिन ये काम सही तरीके से करना बहुत जरूरी है, जिससे हम स्वस्थ रहें. बर्तन धोते समय हमसे ऐसी गलतियां होती हैं, जो हमारी सेहत पर गलत असर डाल सकती हैं. बर्तन धोने का सही तरीका अपनाकर आप बर्तनों को साफ रख सकते हैं, साथ ही सेहत का भी ध्यान रख सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की बर्तन धोने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
बर्तन धोने से पहले अच्छे से साफ करें
कई लोग बर्तन धोने से पहले उसमें चिपकी गंदगी या खाना को पूरी तरह से नहीं हटाते हैं. अगर आप बर्तन में लगा हुआ खाना को साफ नहीं करेंगे, तो उसमें बैक्टीरिया भी रह सकते हैं. इसके लिए बर्तन धोने से पहले आपको उसे अच्छे से साफ करना चाहिए और बचा हुआ खाना निकाल लेना चाहिए. उसके बाद उसे डिश वॉश से धोना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Mosquito Away Tips: रात भर जगाती है मच्छरों की भिनभिनाहट, तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खे, दस बारसोचेंगे घर में आने से पहले
गर्म पानी का इस्तेमाल करना
अगर आप बर्तन ठंडे पानी से धोते हैं तो बर्तन पर लगा हुआ तेल और गंदगी पूरी तरह से नहीं हटती हैं. इसके अलावा, ठंडे पानी से बैक्टीरिया भी नहीं मरते हैं. इसके लिए आपको बर्तन धोने के लिए गुनगुना या गर्म पानी इस्तेमाल करना चाहिए.
ज्यादा साबुन का इस्तेमाल करना
बहुत से लोग सोचते हैं डिश वॉश या साबुन का ज्यादा इस्तेमाल करने से बर्तन साफ हो जाएंगे. लेकिन इसके इस्तेमाल करने से बर्तन पर साबुन या डिशवाश रह जाता है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. इसके लिए आपको सही मात्रा में साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए और धोने के बाद अच्छे से पानी से साफ करें.
यह भी पढ़ें- Teeth Whitening Tips: पीले दांतों को कहें बाय-बाय, ये है सबसे बेहतरीन टिप्स, चमकेंगे मोतियों जैसे दांत
The post बर्तन धोते समय कर रहे हैं ये लापरवाही, तो हो जाएं सावधान! स्वास्थ्य के लिए बन सकती है जानलेवा appeared first on Naya Vichar.