बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के दलुई बाजार स्थित जमींदार बनर्जी बाड़ी के काली पूजा मंडप से सोने के गहने चोरी होने की घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक देवज्योति चौधरी (32) को गिरफ्तार कर लिया है, जो बर्दवान सदर थाना के खोस बगान इलाके का निवासी है.
रिश्तेदार के साथ आया था आरोपी
देवज्योति अपने एक रिश्तेदार के साथ काली पूजा देखने जमींदार घर आया था. प्रतिमा पर चढ़ाये गये लगभग दस भरी सोने के आभूषण अचानक गायब हो गये, जिसके बाद परिवार की ओर से पुलिस को सूचना दी गयी. डीएसपी, सीआई और ओसी समेत पुलिस अधिकारियों की टीम तुरंत जांच में जुट गयी और घर के सभी लोगों से पूछताछ की.
पूछताछ में हुआ खुलासा
घटना के बाद देवज्योति के गायब होने पर पुलिस को संदेह हुआ. उसके घर जाकर पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया और प्रतिमा से गहनों की चोरी की बात स्वीकार की. चोरी के सभी आभूषण पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. मंगलवार को आरोपी को बर्दवान अदालत में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बर्दवान में काली प्रतिमा से सोने के गहनों की चोरी, आरोपी गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.