नया विचार न्यूज़ शिवाजीनगर– प्रखंड अंतर्गत बल्लीपुर और ठनका में पिछले 15 दिनों से लगातार लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या झेल रहे लोगों का गुस्सा रविवार को फुट परा। सैकड़ो की संख्या में लोग गोसाई पोखर पावर हाउस पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि इस भीषण गर्मी में विगत 15 दिनों से बिजली लोगों को नहीं मिल पा रही है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना था की इसको लेकर कई बार शिवाजीनगर बिजली जेई से शिकायत किया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ । लोगों ने जेई पर फोन नहीं उठाने का भी आरोप लगाया। पावर हाउस पर लोगों के जमा होने की सूचना पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी लोगों से विद्युत समस्या के बारे में जानकारी लेकर पदाधिकारी से बात की ।लोगों ने करिब 7 घंटा तक पावर हाउस पर हंगामा किया। और वरिय पदाधिकारी की बुलाने की मांग कर रहे थे। काफी देर बाद जेई आकाश वर्मा, थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह पावर हाउस पहुंचकर लोगों को जल्द समस्या की समाधान कराने की बात कही। तब जाकर लोगों ने हंगामा बंद किया। वही जानकारी मिलते ही बीडीओ आलोक कुमार सिंह भी पहुंचे।इधर बिजली जेई आकाश वर्मा ने कहा ब्रेकर खराब होने के कारण समस्या हुई है जिसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा। इस मौके पर राजीव कुमार चौधरी, रमन चौधरी,गगन कुमार झा, प्रमोद राय, मणिकांत चौधरी, विकास चौधरी, राहुल चौधरी, पंकज यादव, रणधीर कुमार, नीतीश कुमार, आशीष कुमार, शुभम चौधरी, छोटे दास, रितेश कुमार, विवेक चौधरी, सुरेश दास, धीरज कुमार, आशीष कुमार, अंकित पाठक, अमित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण ने बताया कि गर्मी में बिजली कटौती से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है वही बारिश नहीं होने के कारण विद्युत मोटर से फसल की सिंचाई कर रहे लेकिन लो वोल्टेज और विद्युत कटौती से परेशानी हो रही है।