बीरभूम.
सोमवार को सुबह झारखंड राज्य से पश्चिम बंगाल के बीरभूम में आयी निजी यात्री बस से जिला प्रवर्तन शाखा (डीईबी) ने छापेमारी अभियान चला कर करीब 13 टन अवैध कोयला जब्त किया. सिउड़ी जा रही यात्री बस को जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने रोक कर तलाशी ली. बस के अंदर तो यात्री सवार थे, मगर जब पुलिस ने बस की छत पर जाकर देखा, तो हैरान रह गयी. निजी बस की छत पर लगभग 30 बस्तों में भर कर अवैध कोयला लादा हुआ था. पुलिस ने कोयले की मात्रा लगभग 13 टन बतायी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से निजी बस के जरिये भारी मात्रा में अवैध कोयला लाया जा रहा है. उसके बाद हरकत में आकर डीईबी की टीम ने चंद्रपुर थाना क्षेत्र में यात्री बस को रोका और तलाशी ली, तब उसकी छत से अवैध कोयला बरामद हुआ. इसके बाद उस निजी बस के चालक व कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया और अवैध कोयला समेत बस को जब्त कर लिया गया. बताया गया है कि उस बस का मालिक माणिक सेन तृणमूल कांग्रेस के राजनगर ब्लॉक श्रमिक संगठन का अध्यक्ष है. वह राजनगर का ही रहनेवाला है. पुलिस ने बस के कंडक्टर का नाम बुद्धदेव दास बताया. वह भी राजनगर ब्लॉक कांग्रेस का अध्यक्ष है. बाद में इस बाबत जिला प्रवर्तन शाखा(डीईबी) के डीएसपी स्वपन चक्रवर्ती ने बताया कि झारखंड से अवैध रूप से यात्री बस की छत पर बस्तों में भर कर अवैध कोयले की तस्करी की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को सुबह चंद्रपुर थाना क्षेत्र में डीईबी टीम ने विशेष छापेमारी करके निजी बस से अवैध कोयला जब्त किया. कोयला तस्करी के आरोप में उस बस के चालक व कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. बस के सभी यात्रियों को उतार कर अन्य बस से उनके गंतव्य को रवाना कर दिया गया. फिर अवैध कोयला के साथ उस निजी बस को जब्त कर लिया गया.
उस निजी बस के मालिक के तृणमूल श्रमिक संगठन के नेता होने और उसके कंडक्टर के राजनगर ब्लॉक कांग्रेस का अध्यक्ष होने की बात सामने आयी है. डीएसपी स्वपन चक्रवर्ती ने कहा कि लादे गये कोयले का वैध कागजात आरोपियों के पास नहीं था. इसलिए उस बस के चालक व कंडक्टर को दबोच लिया गया. यह कोयला झारखंड से अवैध रूप से यात्री बस के जरिये बीरभूम जिले के सिउड़ी व सैंथिया भेजने की तैयारी थी. इस घटना के बाद उस निजी बस के यात्रियों में हड़कंप मच गया. मामले की तफ्तीश में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बस की छत से 30 बस्ता अवैध कोयला बरामद appeared first on Naya Vichar.