नया विचार सरायरंजन :घटहो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अमरौली गांव में दो सहोदर भाई को कतिपय लोगों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना में चाकू मारकर घायल किए जाने के बाद ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाले युवक के साथ भी मारपीट करने की बात बताई गई है। ज़ख़्मी युवक की पहचान उक्त गांव निवासी संजीव कुमार एवं नीतीश कुमार के रूप में की गई है। वहीं तीसरे जख्मी युवक की पहचान आरोपी विक्रम कुमार सिंह के रूप में की गई है। घटना में जख्मी तीनों युवकों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में ले जाया गया। जहां तीनों युवक का इलाज जारी है।घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि नीतीश कुमार दोस्तों के साथ पास के ही गांव में मनिकपुर गया था। उसी गांव में विक्रम सिंह ने युवक नीतीश कुमार के साथ मारपीट की। उक्त युवक के साथ मारपीट के पहले कुछ युवक के साथ मारपीट भी होने की बात बताई गई है।इसी बात को लेकर विक्रम सिंह ने अमरौली गांव में आकर मंगलवार को दोनों भाइयों को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि किसी ओर से आवेदन नहीं आया है । आवेदन के बाद कार्रवाई की जाएगी।