उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के बांका जिला आ सकते हैं. उन्हें भाजपा के कद्दावर नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आमंत्रण दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंदार आने का न्योता दिया जिसे यूपी के मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है.
मंदिर के निर्माण में कार सेवा करने का न्योता
मंदार पर्वत शिखर स्थित मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण में कार सेवा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रण दिया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा गुरुवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की गयी और शनि का पौधा भेंट किया गया.
ALSO READ: बांका में भाजपा की तिरंगा यात्रा, हिंदुस्तानीय सेना के शौर्य को सड़क पर उतरकर सलाम करेगी बीजेपी
मंदार पर्वत के बारे में सीएम योगी को बताया
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा ऐतिहासिक मंदार पर्वत के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया गया कि इस पर्वत पर भगवान काशी विश्वनाथ ने 60000 वर्षों तक तपस्या की थी. इसके बाद वह वाराणसी स्थित काशी में विराजमान हुए थे.
सीएम को मिला आमंत्रण तो किया स्वीकार
मुख्यमंत्री को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अभी तक पर्वत शिखर स्थित इस मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है. यहां पर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है. मुख्य रूप से उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य में कार सेवा देने और मंदिर के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने का आमंत्रण दिया. पूर्व मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए मंदार पर्वत पर आने की सहमति भी दी है. साथ ही कार सेवा करने की भी सहमति दी है.
The post बांका के मंदार आ सकते हैं सीएम योगी, मंदिर निर्माण में कार सेवा करने का मिला है आमंत्रण appeared first on Naya Vichar.