गया न्यूज : वारदात सीसीटीवी में कैद
प्रतिनिधि, परैया.
स्थानीय थाना क्षेत्र के परैया बाजार से सोमवार को बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपये की चोरी हो गयी. घटना को लेकर मंझियावां निवासी उपेंद्र प्रसाद ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया है कि पंजाब नैशनल बैंक की परैया शाखा से दोपहर बारह बजे 50 हजार की निकासी की और सारे पैसे को बाइक की डिक्की में रख दिया. इसके बाद सब्जी खरीदने के लिए मोटरसाइकिल को रूपेश की दुकान के समीप खड़ा कर दिया. जब सामान लेकर डिक्की में रखने लगे, तो डिक्की खुली थी और पैसा डिक्की में नहीं पाया. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है. थानाध्यक्ष सर्व नारायण ने बताया कि डिक्की से पैसे की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपये उड़ाये appeared first on Naya Vichar.