-जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न किशनगंज जिला परिषद स्थित मेची सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता स्थानीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने की. बैठक के दौरान सांसद और विधायकों ने संबंधित विभागों के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न केंद्र प्रशासन की योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में बाढ़ से प्रभावित लोगों की स्थिति का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया. इस अवसर पर डीएम विशाल राज ने बताया कि ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंड में एसडीआरएफ टीम के द्वारा बचाव कार्य संचालित किया गया है तथा प्रभावित परिवारों तक राशन एवं आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और राहत कार्य निरंतर जारी रहेगा. बैठक में कृषि क्षेत्र में बाढ़ से हुई क्षति का भी मुद्दा उठाया गया. इस संदर्भ में डीएम ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार कृषि क्षेत्र में हुई क्षति का आकलन किया जाएगा, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके. इसके अलावा सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना, स्वच्छता मिशन तथा अन्य विकासात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की गई. सांसद डा जावेद आजाद ने अधिकारियों को लंबित विकास योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर कोचाधामन विधायक हाजी इजहार असफी, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, जिप अध्यक्षा रूकैया बेगम के अलावे अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, डीआरडीए निदेशक, जिला योजना पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण तथा विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बाढ़ पीड़ित परिवार को मिल रही है आवश्यक साम्रगी : जिलाधिकारी appeared first on Naya Vichar.