नया विचार मोरवा । हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय रामनवमी मेला बाबा केवल धाम में एक दूकान ने ईंट चला कर एक पुलिस कर्मी को घायल कर दिया है। घायल पुलिस कर्मी की पहचान बी एम पी के जवान अजय कुमार के रूप में की गई है। विदित हो कि मेला में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्ति का निर्देश दिया था।दिन में भी अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया था।शाम में फिर नये दूकान दारों ने सड़क किनारे दूकान लगाना शुरू कर दिया था। हलई थाना अध्यक्ष राहुल कुमार,एस आई उमेश कुमार आदि के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया जा रहा था। सड़क पर से दूकान हटाने से आक्रोशित दूकादार उक्त पुलिस कर्मी को घायल कर दिया है। घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए भेजा गया है।इस घटना को लेकर कल मेला समिति एवं अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई है। विदित हो कि कई साल पूर्व राजकीय मेला क्षेत्र में शराबबंदी के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पटोरी पुलिस अधिकारी सहित कई जवान भी घायल हो चुके थे। घटना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

02/08/2025