चतरा. प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय के सामने गोलंबर में स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को दूध व गंगाजल से नहलाया गया. राजद नेता सुबोध पासवान ने शनिवार की शाम प्रतिमा को दूध व गंगाजल से नहलाया गया. साथ ही माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान जय भीम के नारे लगाये गये. इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. श्री पासवान ने कहा कि शनिवार को प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता जैसे भ्रष्टाचारी व कुकर्मी नेता शामिल हुए. जिससे प्रतिमा अपवित्र हो गया. प्रतिमा को 21 किलो दूध व गंगाजल से पवित्र किया गया. हालांकि श्री पासवान ने सत्यानंद भोगता का नाम नहीं लिया. इशारे में उसे भ्रष्टाचारी व कुकर्मी बताया. कहा कि 14 अप्रैल 2024 को उक्त स्थल पर प्रतिमा स्थापित किया जा रहा था. इस दौरान उक्त नेता के इशारे पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. साथ ही कई लोगों को प्रताड़ित किया गया था. जिससे लोग गुस्से में थे. मालूम हो कि शनिवार को बिहार के मखदुमपुर के विधायक सतीश कुमार व झारखंड के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने प्रतिमा का अनावरण किया था. इस संबंध में पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रतिमा रविदास समाज के लोगों व उनके द्वारा स्थापित किया गया है. सुबोध पासवान को राजद से छह वर्षो के लिए निष्कासित किया गया है. प्रतिमा हमलोगो से नहीं बल्कि सुबोध पासवान से अपवित्र हुआ है. उसके द्वारा लगाये गये सभी आरोप गलत है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बाबा साहेब की प्रतिमा को दूध व गंगाजल से नहलाया गया appeared first on Naya Vichar.