प्रतिनिधि, सरैया सरैया बाजार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बाया नदी पुल के नीचे कचरे में ढेर में रविवार को अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. धुंआ का गुबार उठने से आसपास के दुकानदार के साथ राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पर पहुंची सरैया थाना के फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं आग के सुलगने के कारण पुनः शाम में आग लग गयी. पुनः सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. मामले में दुकानदारों ने बताया कि सरैया बाजार के अधिकांश दुकानदार एवं अस्पताल संचालक द्वारा अपना कचरा बाया पुल से नीचे फेंकने के कारण धीरे-धीरे ढेर लग गया. वहीं कचरा के उचित प्रबंधन लिए प्रशासनिक अधिकारियों, सरैया नगर पंचायत के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई पहल नहीं होने से कचरे का अंबार लग गया. अज्ञात कारणों से लगी आग से दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बाया नदी पुल के नीचे कचरे में ढेर में लगी आग appeared first on Naya Vichar.