– एसडीओ ने उपस्थित छात्र- छात्राओं से नियमित रूप से विद्यालय जाने के फायदे तथा योजनाओं के लाभ के बारे में दी जानकारी ॉ, बारसोई बिहार दिवस के अवसर पर बारसोई के मौलानापुर विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को उत्साह बढ़ाते हुए प्रत्येक दिन विद्यालय आने की नसीहत दी. उसके लाभ बताये. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्रदान की. उन्होंने छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी कार्यक्रम की सराहना की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद, सीडीपीओ बबीता कुमारी, अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बारसोई में आयोजित दो दिवसीय बिहार दिवस कार्यक्रम का हुआ समापन appeared first on Naya Vichar.