आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर में बारात के दौरान हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हथियार लिए हुए एक व्यक्ति फायरिंग कर रहा है. हालांकि उक्त वीडियो की पुष्टि नया विचार नहीं करता. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि उक्त व्यक्ति समियाने में बैठ अपने हाथ में हथियार लेकर गोली लोड करता है, इसके बाद फायरिंग करते हुए देखा जा रहा है. वहीं यह वीडियो शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर वार्ड नंबर -5 के एक बारात समारोह के दौरान बीते 18 अप्रैल का बताया जा रहा है. इधर, सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के बयान पर प्राथमिक ही दर्ज करायी गयी है, जिसमें शाहपुर वार्ड नंबर-5 निवासी रामनाथ पांडेय के पुत्र आशुतोष पांडेय उर्फ कृष्णा पांडेय को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि 30 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें हर्ष फायरिंग करने का वीडियो एवं फोटो प्राप्त हुआ था, जिसमें उक्त व्यक्ति हथियार का प्रदर्शन करते हुए फायरिंग कर रहा है. पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के वीडियो व फोटो के आधार पर स्थानीय ग्रामीण एवं चौकीदार के द्वारा उसका सत्यापन कराया. इसके पश्चात अवैध हथियार रख कर प्रदर्शन करने एवं खतरनाक तरीके से फायरिंग करने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बारात के दौरान युवक ने की हर्ष फायरिंग, प्राथमिकी दर्ज appeared first on Naya Vichar.