Tips and Tricks: स्मार्टफोन यूजर्स अब धीरे-धीरे 4G से 5G नेटवर्क पर शिफ्ट हो रहे हैं. कई जगहों पर अब 5G नेटवर्क की रेंज भी मिलने लगी है. लेकिन इसके बावजूद कभी-कभी 5G नेटवर्क 4G में बदल जाता है और इंटरनेट स्लो हो जाता है. ऐसे में कई लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. अगर आप भी इस परेशनी को झेल रहे हैं तो फिर आज हम आपको एक ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपका 5G नेटवर्क 4G में फिर नहीं बदलेगा.
यह भी पढ़ें: Useful Apps: कहीं आपका स्मार्टफोन भी तो नहीं है डब्बा? बड़े काम के हैं ये ऐप्स, अभी कर लें डाउनलोड
सेटिंग्स में कर दें बस ये ऑन
4G से 5G नेटवर्क में बदलने के लिए आप अपने फोन के सेटिंग्स में जाएं.
इसके बाद मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) के ऑप्शन पर क्लिक करें. (ध्यान रहे हर स्मार्टफोन में ये ऑप्शन दूसरे नाम से होती है.)
मोबाइल नेटवर्क सेलेक्ट करने के बाद सिम कार्ड (Sim Card) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
सिम कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करने पर आपको Preferred Network Type पर क्लिक कर दें.
इसके बाद आपको 2 ऑप्शन जिसमें 5G Network (NR only) और LTE दिखाई देंगे.
आपको 5G Network (NR only) वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
सेलेक्ट करते ही आपका फोन 5G में शिफ्ट हो जायेगा.
5G पर ऐसे सेट करें नेटवर्क
5G में शिफ्ट करने के बाद भी अगर आपका नेटवर्क नहीं काम कर रहा है तो फिर आप इस सेटिंग्स से भी 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए आपको पहले अपने फोन में एक सीक्रेट कोड ##4636## डायल करना होगा.
सीक्रेट कोड डायल करते ही आपके फोन में एक हिडन सेटिंग ओपन हो जाएगी.
इसके बाद आपको फोन इंफॉर्मेशन (Phone Information) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
ऑप्शन पर क्लिक करते ही पसंदीदा नेटवर्क प्रकार सेट करें (Set Preferred Network Type) के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन भी देंगे जिसमें आपको NR only वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपका फोन नेटवर्क 5G पर सेट हो जाएगा.
इस बात का ध्यान दें कि आप अगर 4G नेटवर्क वाले जगह पर हैं तो ये सेटिंग काम नहीं आएगी. आपका नेटवर्क या तो खुद 4G में शिफ्ट हो जाएगा या फिर आपको खुद से चेंज करना होगा.
यह भी पढ़ें: बिना सोचे समझे इस्तेमाल करते हैं फ्री पब्लिक Wi-Fi? हो जाएं सावधान वरना हो सकता है लाखों का नुकसान
टेक्नोलॉजी की अन्य समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
The post बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन नहीं होगी दिक्क्त appeared first on Naya Vichar.