प्रतिनिधि,जीरादेई.प्रखंड के भैंसाखाल स्थित बालिका गृह से फरार 13 किशोरियों के मामले ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है.इस मामले में राष्ट्रीय स्त्री आयोग के संज्ञान लेने के बाद यह संभावना जतायी जा रही है कि और कई कर्मियों पर गाज गिर सकती है.अभी तक जिला का प्रशासनिक महकमा यह बताने में असमर्थ रहा है कि इन 13 किशोरियों को एक साथ फरार होने के पीछे के क्या कारण है.इस षड्यंत्र में कितने लोग शामिल है. कार्रवाई के नाम पर डीएम द्वारा गठित टीम के जांच के आधार पर अभी तक दो संविदा कर्मियों की बर्खास्तगी व होमगार्ड सिपाही का निलंबन किया गया है.साथ तीन किशोरियों का रेस्क्यू किया जा चुका है.एक सप्ताह बाद शेष 10 किशोरियों का पता करने में प्रशासन नाकाम रहा है.इस मामले में क्षेत्रीय विधायक अमरजीत कुशवाहा व राज्यसभा की कांग्रेस सांसद ने सदन में मामला उठाया है.इधर मामले के तहकीकात में राष्ट्रीय स्त्री आयोग की टीम लग गयी है. राष्ट्रीय स्त्री आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखा है.साथ ही इस पत्र की प्रतिलिपि को मुख्य सचिव, डीएम व एसपी को भेजा है.इसमें किशोरियों के तत्काल पुनर्वास व लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जांच रिपोर्ट के आधार पर स्त्री आयोग बड़ी कार्रवाई की संस्तुति कर सकती है.इस मामले में कई पदाधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है.मालूम हो कि भैसाखाल स्थित वृहद आश्रय गृह से 20 मार्च को 13 किशोरियां फरार हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बालिका गृह: कई अफसरों पर गिर सकती है गाज appeared first on Naya Vichar.