जामताड़ा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बनवासी विकास आश्रम की ओर से बाल विवाह रोकने पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. बनवासी विकास आश्रम के समन्वयक मनोरंजन कुंवर ने विद्यालय में मौजूद छात्राओं को बाल विवाह रोकने को लेकर जागरूक किया. कहा कि इसे रोकने में छात्रा की अहमियत किसी भी दृष्टिकोण से कम नहीं है. वे बाल विवाह रोकने में आगे आयें. जरूरत होने पर 1098, 112, 100 पर बेहिचक कॉल कर सूचना दें. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों को बाल विवाह रोकने को लेकर शपथ दिलाई. मौके पर विद्यालय प्रबंधक रमारमण, वार्डन कंचन कुमारी, रश्मी कुमारी, मंजु रानी पांडेय, हीना कुमारी, मंजुला मुर्मू, सत्यभामा कुमारी, गायत्री कुमारी, पिंकी झा, राज किशोर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बाल विवाह रोकने को लेकर छात्राओं को किया जागरूक appeared first on Naya Vichar.