मई में हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगी सीएम
प्रतिनिधि, खड़गपुर
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वक्फ अधिनियम को लेकर मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में भड़की हिंसा के लिए “बाहरी लोग” जिम्मेदार हैं और वह स्थिति का आकलन करने के लिए मई के पहले सप्ताह में अशांत क्षेत्रों का दौरा करेंगी. उनकी प्रशासन जिले के धुलियान के दो वार्डों में हुए दंगों के “षड्यंत्रकारियों को जल्द ही बेनकाब करेगी. मेदिनीपुर में एक प्रशासनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये बातें कहीं.
मुख्यमंत्री ने कहा- ””हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण थी. हम दंगे नहीं चाहते. कुछ बाहरी लोगों ने इसे अंजाम दिया, लेकिन हम उन्हें और उनकी साजिश को उजागर करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने हिंसा में मारे गये लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का वादा किया है. हम ””बांग्लार बारी”” योजना के तहत उनके घरों का पुनर्निर्माण भी करेंगे. मैं मई के पहले सप्ताह में वहां जाऊंगी और स्थिति का आंकलन करूंगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ””बाहरी लोगों”” ने रची मुर्शिदाबाद हिंसा की साजिश : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी appeared first on Naya Vichar.