नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर में बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी भीषण आग आग लगने से कई किसानों के गेहूं की फसल जलकर हुई राख सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू। पूरी घटना समस्तीपुर प्रखंड के केवस निजामत पंचायत के केवस जागीर वार्ड 9 पिपलेश्वर धाम के पास की है । जहां 1:00 बजे के आसपास खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर बिजली के तार में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से आग लग गई ।आग लगते ही किसान आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन पछुआ हवा की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते लगभग एक बीघे में खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया हालांकि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आसपास के खेतों में लगी फसल को बचा लिया । इस आग लगी की घटना में केवस निजामत पंचायत के केवस जागीर वार्ड 9 निवासी धर्मेंद्र महतो,शिव टहल महतो ,संतोष कुशवाहा अरविंद कुशवाहा और विजय महतो इकड़ी के खेत जलकर राख हो गया । वहीं जिला अग्निशमन सहायक पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत वार्ड 11 में खेतों में लगी गेंहू की फसल में आग लगने की सूचना मिली थी सूचना पर दमकल की गाड़ी गई थी और आग पर काबू पा लिया गया ।पीड़ित किसानों से आबेदन मांगा गया है ।

02/08/2025