नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शनिवार को दो घंटे अल्ट्रासाउंड रहा बाधित रहा। वहीं अस्पताल में बिजली नहीं रहने से अस्पताल की ओपीडी सेवा भी बाधित हुई। बिजली कटने से ओपीडी से लेकर अल्ट्रासाउंड एवं अन्य विभाग में काम काज ठप रहा। इससे मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में मरीजों ने बताया कि यहां बिजली की हमेशा समस्या रहती है। जिससे उनलोगों का अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं हो पाता है। वे लोग दूर दराज से बेहतर इलाज के लिए आते हैं। लेकिन यहां कई समस्याएं देखने को मिलती हैं। मरीजों ने डॉक्टरों के सही समय पर अस्पताल में उपस्थित नहीं होने की भी बात बताई।