कनीय अभियंता के नेतृत्व में घोरमारा में हुई छापेमारी कटोरिया. कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत घोरमारा गांव में शनिवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता युवराज कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष जांच दलों द्वारा विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी की गई. इस क्रम में अवैध ढंग से बिजली जलाने के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध कटोरिया थाना में शनिवार की शाम प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही विद्युत उर्जा की क्षतिपूर्ति को लेकर उन्हें जुर्माना भी किया गया है. घोरमारा गांव निवासी रज्जाक अंसारी के पुत्र मुख्तार अंसारी द्वारा मीटर बायपास करके बिजली जलाया जा रहा था. उन्हें 8 हजार 979 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. उनके भाई निस्ताक अंसारी द्वारा बिना बिजली कनेक्शन लिए ही सामने से गुजरे एलटी लाइन में टोंका लगाकर अवैध ढंग से बिजली जलाया जा रहा था. उन्हें 12 हजार 724 रुपये का जुर्माना किया गया है. वहीं मुस्ताक अंसारी के पुत्र अकरम अंसारी द्वारा भी मीटर बायपास करके बिजली जलाया जा रहा था. उन्हें 9 हजार 350 रुपये का जुर्माना किया गया है. साथ ही 2 हजार 577 रुपये पूर्व का भी बकाया है. यानि मो अकरम अंसारी को कुल 11 हजार 927 रुपये जमा करने होंगे. छापेमारी दल में मानवबल प्रदीप यादव, अनोज यादव, छेदी दास व मुकेश कुमार सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज appeared first on Naya Vichar.