आरा.
नगर निगम के द्वारा शुक्रवार को शहर के नौ सैरातों की बोली लगी. वहीं नगर निगम के द्वारा सभी सुलभ शौचालयों एवं स्टैंड की बोली लगायी गयी. इस मौके पर आरा नगर की महापौर इंदु देवी, नगर आयुक्त अंजू कुमारी, डिप्टी मेयर पूनम देवी, उप नगर आयुक्त कोमल कुमारी, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश एवं निगम के सभी अधिकारियों के उपस्थित में सैरातों की बोली लगायी गयी. इस दौरान पुरानी पुलिस पड़ाव की नीलामी 13 लाख 76 हजार में हुई. वहीं, बिहारी मिल टेंपो स्टैंड की नीलामी 36 लाख 25 हजार में हुई. महाराजा कॉलेज टैक्सी स्टैंड की नीलामी पांच लाख 97 हजार, सरदार पटेल बस पड़ाव के अंदर सुलभ शौचालय की नीलामी छह लाख एक हजार, जिला स्कूल के सामने शौचालय की नीलामी चार लाख, मीरगंज सुलभ शौचालय की नीलामी तीन लाख 44 हजार तथा महावीर टोला पार्किंग स्टैंड की नीलामी एक लाख 23 हजार में हुई. वहीं, बहियारा हाता कृषि योग्य भूमि की नीलामी 12000 में हुई.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बिहारी मिल टेंपो स्टैंड का 36 लाख 25 हजार रुपये में हुई नीलामी appeared first on Naya Vichar.