Bihar Congress: पटना. बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस फुल एक्टिव मोड में आ गई है. पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष बदल गए, अब पार्टी की तैयारी कमजोर जिला और प्रखंड कमेटी बदलने की है. इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रभारी अल्लावरू और सह प्रभारियों की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में कमजोर जिला और खंड कमेटी बदलने के लिए 31 मार्च तक केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट देने की बात हुई. बैठक में पार्टी की 17 विधायक, जिला अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
सभी वर्गों की होगी हिस्सेदारी, लेकिन महत्वपूर्ण होगा जनाधार
बिहार कांग्रेस प्रभारी नियुक्ति किए गए कृष्णा अल्लावरू बीते कुछ दिनों बिहार में डेरा डाले हैं. इससे पहले भी वो कह चुके हैं कि विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में जनाधार वाले व्यक्ति को ही तरजीह दी जाएगी. इसलिए कांग्रेस मुख्यालय का गणेश परिक्रमा करने के बजाए लोगों के बीच जाकर काम करें. साथ ही संगठन को मजबूत बनाएं. कांग्रेस प्रभारी ने कहा था कि टिकट में भी सभी वर्गों की हिस्सेदारी होगी, लेकिन जनाधार महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी साफ कह चुके हैं कि छह – आठ महीने में लड़ाई कम और काम ज्यादा करना है.
अब टिकट लेकर जीतकर आना बहुत जरूरी
अब टिकट लेकर जीतकर आना बहुत जरूरी है. नहीं तो जो 2020 में जो हुआ वह सबके सामने है. हम 70 पर लड़े और मात्र 19 जीते. इसलिए अपने बीच से उन साथियों को आगेबढ़ाएं, जिनका जनाधार है. उनको आगेमत बढ़ाएं जो जनता के बीच नहीं, सदाकत आश्रम में आकर स्वागत करते रहते हैं, अगर आपको परिक्रमा करनी है, परिश्रम करनी है तो फील्ड में जनता के बीच जा कर करें, पार्टी खुद ढूंढ़ कर ऐसे लोगों को टिकट देगी. उन्होंने कहा कि हमें संगठन को भी मजबूत करना है, क्योंकि कोई भी उम्मीदवार अपने दम पर चुनाव जीत नहीं सकता. उन्होंने नसीहत दी कि आनेवाले समय में जो भी कार्यक्रम हो, किसी जिले या प्रखंड में करें.
Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान
The post बिहार कांग्रेस में होगा बड़ा सांगठनिक बदलाव, अब जिला और प्रखंड में अध्यक्ष बदलने की तैयारी appeared first on Naya Vichar.