बिहार में एक दर्जन एनएच से होकर 676 किमी लंबाई में इस साल आवागमन शुरू होगा. इसकी लागत 13 हजार 667 करोड़ रुपये है. इससे आमलोगों को यातायात सुविधा में बढ़ोतरी होगी. साथ ही साल 2027 तक राज्य के दूरदराज इलाकों से राजधानी पटना चार घंटे मे पहुंचने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिये लक्ष्य को प्राप्त करने में भी आसानी होगी. फिलहाल इन सभी सड़कों में बचा निर्माण कार्य तेज गति से पूरा किया जा रहा है.
बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन और गंगा नदी पर सिक्सलेन पुल भी तैयार होगा
इन प्रोजेक्ट में शामिल गंगा नदी पर सिक्सलेन पुल सहित फोरलेन औटा (मोकामा)-सिमरिया एनएच का निर्माण करीब 8.15 किलोमीटर लंबाई में करीब 1161 करोड़ रुपये की लागत से 31 मई, 2025 तक पूरा होगा. साथ ही बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन एनएच का 44.60 किलोमीटर लंबाई में 879 करोड़ रुपये की लागत से 31 मई, 2025 तक निर्माण पूरा होगा.
ALSO READ: विवेका पहलवान और अनंत सिंह गुट में गैंगवार का वो दौर, गिरती थी लाशें, गोलियों से दहलता था टाल इलाका
पटना-गया-डोभी फोरलेन समेत ये सड़कें बनेंगी…
इसी तरह पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण 127.22 किलोमीटर लंबाई में करीब 5519 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. इस सड़क को 30 जून, 2025 तक बनाने की तैयारी है. वहीं ,पटना में सरिस्ताबाद से नाथूपुर तक करीब 3.91 किलोमीटर लंबाई में 96.78 करोड़ की लागत से सड़क 31 दिसंबर, 2025 तक बनाने का लक्ष्य दिया गया है.
गोपालगंज शहर में फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर भी होगा तैयार
गोपालगंज शहर में फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्मण 2.75 किलोमीटर लंबाई में 185 करोड़ रूपये की लागत से 31 मई, 2025 तक पूरा होगा. दो लेन पेव्ड सोल्डर के साथ बकौर-परसरमा-बनवांव-बरियाही सड़क सहित महिषी के लिए कनेक्टिविटी का 39.18 किलोमीटर लंबाई में करीब निर्माण 551.51 करोड़ की लागत से 15 दिसंबर, 2025 तक पूरा होगा.
ये सिक्सलेन और एलिवेटेड सड़क भी होंगे तैयार…
वाराणसी-औरंगाबाद सिक्सलेन एनएच का 179.78 किलोमीटर लंबाई में 2848 करोड़ की लागत से 31 दिसंबर, 2025 तक निर्माण पूरा होगा. वहीं, औरंगाबाद-चौरदाहा सिक्सलेन का 40 किलोमीटर लंबाई में 552.55 करोड़ की लागत से 31 दिसंबर, 2025 तक निर्माण पूरा होगा. बेगूसराय शहर में फोरलेन एलिवेटेड सड़क का निर्माण 4.26 किलोमीटर लंबाई में 256 करोड़ की लागत से 31 दिसंबर, 2025 तक पूरा होगा.
ये टूर लेन और फोरलेन भी बनेंगे…
दो लेन पेव्ड सोल्डर सहित पटना के मझौली से चोरहट सड़क का 58.66 किलोमीटर लंबाई में 537 करोड़ रुपये की लागत से 30 जून, 2025 तक निर्माण पूरा होगा. एनएच-227एफ चोरमा-बैरगिनिया सड़क दो लेन पेव्ड सोल्डर के साथ 34.57 किमी लंबाई में 393.11 करोड़ की लागत से 31 दिसंबर, 2025 तक पूरा होगा. एनएच-30 फोरलेन पररिया-मोहनिया का 60.80 किमी लंबाई में 690 करोड़ की लागत से 31 मई, 2025 तक निर्माण पूरा होगा.
The post बिहार की इन 12 सड़कों पर इस साल दौड़ने लगेंगी गाड़ियां, फोरलेन-सिक्सलेन भी हैं शामिल… appeared first on Naya Vichar.