मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया: बिहार के अररिया में जदयू विधानसभा प्रभारी के घर में भीषण चोरी हुई है. बदमाशों ने नकदी, गहने समेत अन्य सामान चुरा लिए. पीड़ित गृहस्वामी सफाकुर्र रहमान उर्फ लड्डू हैं जो जेडीयू के नेता हैं. घटना के वक्त वो अपने घर में मौजूद नहीं थे. कुछ ही दिनों के बाद उनके नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ होना था लेकिन उससे ठीक पहले बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देकर उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.
जदयू नेता के घर में भीषण चोरी
नगर थाना क्षेत्र रैहिका टोला वार्ड संख्या 17 में अररिया पनार होटल के मालिक व जदयू के विधानसभा प्रभारी के घर में बुधवार की देर रात को भीषण चोरी हुई. पीड़ित गृहस्वामी सफाकुर्र रहमान उर्फ लड्डू ने बताया कि वे बुधवार को अपने चंद्रदेई स्थित निवास पर परिजनों के साथ गये थे. उन्होंने कहा कि रमजान को लेकर इफ्तार सारे परिवार के लोग एक साथ करते हैं, इसलिए वो गए थे. इस दौरान डकैती उनके घर में हो गयी. उन्होंने बताया कि नगद 04 से 05 लाख रुपये व जेवरात समेत कुल मिलाकर करीब 20-25 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है.



ALSO READ: बिहार में जहां कन्हैया कुमार बोले उस जगह को गंगाजल से धोया गया, पीछा नहीं छोड़ रहा JNU विवाद
एएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे
वहीं इस घटना की सूचना पाकर 112 की पुलिस गश्ती दल आवास पर पहुंची. इसके बाद एएसपी रामपुकार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, दलबल के साथ जदयू नेता के आवास पर पहुंचे और जांच की .
जदयू नेता के नये प्रतिष्ठान का होना था उद्घाटन
01 अप्रैल को जदयू नेता के नये प्रतिष्ठान का भी शुभारंभ होना था. डेयरी से जुड़े इस प्रतिष्ठान के लिए उन्होंने काफी तैयारियां की थी. जदयू नेता के रुप में काफी रसूख रखने वाले सफाकुर्ररहमान के घर हुई भीषण डकैती ने लोगों को सकते में डाल दिया है.
The post बिहार के अररिया में जदयू विधानसभा प्रभारी के घर भीषण चोरी, इफ्तार के लिए परिजनों के घर गए थे JDU नेता appeared first on Naya Vichar.