Four Lane in Bihar: हिंदुस्तान-नेपाल राजमार्ग के रूप में परिचित मोतिहारी के पीपराकोठी भाया मोतिहारी-रक्सौल फोरलेन का निर्माण कार्य बहुत जल्द पूरा होने वाला है. इस निर्माण के लिए हिंदुस्तानीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने को कहा गया है. मिली जानकारी के अनुसार विभागीय मंत्री नीतिन नवीन ने प्रस्तावित परियोजना की स्वीकृति में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
वाहनों के आवागमन में होगी सुविधा
बता दें कि फोरलेन निर्माण से अंतराष्ट्रीय शहर रक्सौल से नेपाल मालवाहक वाहनों के साथ पर्यटकों के आने-जाने में सुविधा होगी. पिपराकोठी से भाया मोतिहारी-रक्सौल सीधे गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली और पीपराकोठी से मुजफ्फरपुर-सिलीगुड़ी को जोड़ती है. अभी की सड़क फ्लैन के अलावा टू लेन है. विभाग का कहना है कि फोरलेन बन जाने से वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी. 39 हजार 600 करोड़ की लागत से बनने वाला रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन ग्रिन फिल्ड एक्सप्रेसवे बिहार-झारखंड के बीच रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
आधी हो जाएगी सफर की दूरी
अभी हल्दिया जाने में करीब 20 घंटे का समय लगता है. वहीं एक्सप्रेसवे निर्माण से 50 प्रतिशत समय कम लगेगी. साथ ही इससे बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के विकास को नयी दिशा मिलेगी. यह एक्सप्रेसवे बिहार के 8 जिलों पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय, लखीसराय, मुंगेर व बांका से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेसवे से नेपाल को भी हल्दिया बंदरगाह तक बेहतर क्नेक्विटी मिलेगी. पीपराकोठी-रक्सौल फोरलेन बन जाने से सुविधा बेहतर होगी.
इसे भी पढ़े: 2 नए एक्सप्रेस-वे पर फर्राटेदार दौड़ेंगी गाड़ियां, सिर्फ दो घंटे में पूरा होगा समस्तीपुर से पटना का सफर
The post बिहार के इस जिले को फोरलेन की सौगात जल्द, निर्माण पर खर्च होंगे 39 हजार 600 करोड़ appeared first on Naya Vichar.