Bihar Airport: बिहार में छह नये एयरपोर्ट बनाने का काम शीघ्र शुरू हो सकता है. इसमें एक मुंगेर जिला भी शामिल है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AFI) की 2 टीम मुंगेर आने वाली है, जो फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी. 22 से 27 मई तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम बिहार में रहेगी और इसी बीच सफियाबाद स्थित मुंगेर हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण करेंगी. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो मुंगेर हवाई अड्डा से हवाई सेवा की शुरूआत हो सकती है.
एएआई की टीम मुंगेर में हवाई अड्डा का करेंगे निरीक्षण
बिहार में कुल 6 नए एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू होने वाला है. मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर, बीरपुर, सहरसा के साथ ही मुंगेर उसमें शामिल है. 22 से 27 मई तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम बिहार में रहेंगी. इस दौरान टीम हवाई अड्डा का अवलोकन करेंगी.
साथ ही टीम फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेंगी, जो परियोजना के अगले चरण की आधारशिला होगी. एएआई की टीमें न केवल जमीन की उपलब्धता और तकनीकी व्यवहार्यता का आकलन करेंगी, बल्कि पर्यावरणीय प्रभाव का भी अध्ययन करेंगी. आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर इन एयरपोर्ट्स को पर्यावरण-अनुकूल बनाने की योजना है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
विमान सेवा को लेकर बिहार बजट में शामिल है मुंगेर जिला
नीतीश प्रशासन ने मार्च 2025 में विधानसभा में वित्तिय वर्ष 2025-26 का बिहार बजट पेश किया था. जिसमें राज्य के कुछ प्रमुख शहरों से छोटे स्तर का विमान सेवा शुरू करने पर मुहर लगाया गया था. जिसमें मुंगेर भी शामिल है. बजट प्रावधान अनुसार मुंगेर हवाई अड्डा से छोटा स्तर का विमान सेवा शुरू होगा.
मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग नौलक्खा में मुंगेर हवाई अड्डा स्थित है. जो एक घरेलू हवाई अड्डा है. इस हवाई अड्डे पर एक ही रनवे है, जो 780 मीटर लंबा है. इसके रनवे का जीर्णोद्धार वर्ष 2016 में 9 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल
घरेलू उड़ान की है मुंगेर को दरकार
मुंगेर एक ऐतिहासिक और पौराणिक शहर है. यह योगनगरी के नाम से भी मशहूर है. योगनगरी मुंगेर और आनंदमार्ग की जन्मस्थली जमालपुर का विश्व पटल पर एक अलग ही पहचान है. योग विद्यालय में योग की शिक्षा-दीक्षा के लिए विश्व के अलग-अलग देशों से साधक मुंगेर आते हैं.
आनंदमार्ग के प्रवर्तक श्रीश्रीआनंदमूर्ति जी उर्फ प्रभात रंजन प्रशासन की जन्मस्थली होने के कारण यहां पूरी दुनिया से आनंदमार्ग के अनुयायी आते हैं. यहां एशिया प्रसिद्ध रेल कारखाना के साथ ही बहुराष्ट्रीय कंपनी आईटीसी है. भीमबांध, सीताकुंड, ऋषिकुंड जैसे पर्यटन स्थल है. जहां हजारों देशी-विदेशी सैलानी प्रत्येक साल आते है.
इसे भी पढ़ें: पूर्णिया में मखाना खेत से मिला सिर कटा नरकंकाल, प्रशासन हैरान, मचा कोहराम
The post बिहार के इस जिले में जल्द शुरू होगा हवाई सेवा, फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने आयेगी AFI की टीम appeared first on Naya Vichar.