बिहार : पंडित दीनदयाल उपाध्याय-धनबाद रेलखंड पर जल्द ही 160 की स्पीड से ट्रेनें चलेंगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. हालांकि, रेलवे अधिकारियों की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की गयी है. संभावना है कि दो या तीन अप्रैल को डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर ट्रायल किया जायेगा. इस दौरान रेललाइन को बदल कर नये ट्रैक लगाने का काम अंतिम चरण में है. इसको लेकर लगातार गया-धनबाद रेलखंड पर मेगा ब्लॉक लेकर काम किया जा रहा है.

सिग्नल सिस्टम को बनाया गया आधुनिक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे की ओर से पंडित दीनदयाल जंक्शन से गया और धनबाद के ट्रैक को 160 किलोमीटर की गति से चलने लायक बनाया जा रहा है. पुराने पुलों के गर्डर बदल कर नया कर दिया गया है. संरक्षा के ख्याल से सारे सिग्नल सिस्टम को आधुनिक बना दिया गया है. स्वचालित सिग्नल प्रणाली को बढ़ावा दिया गया है. सारे पैनल को बदलकर रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम से लैस किया गया है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
ट्रैक को किया जा रहा दुरुस्त
पंडित दीनदयाल स्टेशन से लेकर गया व धनबाद तक ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके बाद तेजस और दूसरी हाइस्पीड ट्रेनों की सवारी संभव हो सकेगी. साथ ही इस रेलखंड पर एलएचबी काेच युक्त ट्रेनें 160 किमी प्रतिघंटा तक चल सकेंगी. गौरतलब है कि कुछ माह पहले अधिकारियों की टीम ने जायजा लिया था.
इसे भी पढ़ें : बिहार के इस मुख्यमंत्री ने किया था पीरियड्स के दौरान स्त्रीओं को छुट्टी देने का ऐलान, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
इसे भी पढ़ें : वक्फ बिल के विरोध में ये क्या कर रहे बिहार के मुसलमान, हाजीपुर से लेकर मुंगेर तक दिखा नजारा
The post बिहार के इस रूट पर 160 की स्पीड में चलेंगी ट्रेनें, दो या तीन अप्रैल को होगा ट्रायल appeared first on Naya Vichar.