Bihar News: औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीछूलिया गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान बारातियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में उत्पाद विभाग के एक दारोगा सहित तीन सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार बिहार-झारखंड बॉर्डर अवस्थित नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के पीछूलिया गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बुधवार की रात को वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान उस रास्ते से गुजरने वाले सभी गाड़ियों को बारी-बारी से रोककर चेक किया जा रहा था. वाहन चेकिंग का मुख्य कारण यह भी है कि उस दिन शादी का लगन था और झारखंड का बॉर्डर इलाका होने के कारण शराब की ढुलाई की आशंका रहती है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज आंधी-पानी का अलर्ट, इस दिन तक बिगड़ा रहेगा मौसम…
जवानों ने खदेड़ा तो बारातियों ने किया हमला
झारखंड की ओर से आनेवाली सभी वाहनों की उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जांच किया जा रहा था. इसी दौरान जवानों ने बारातियों से भरी एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर तेज गति से गाड़ी भगाने लगा. कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद जवानों ने बारातियों से भरी गाड़ी को रुकवाया. इसी बीच दो स्कॉर्पियो से अन्य बाराती पहुंचे और उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. मारपीट के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए.
पुलिस के पहुंचने से पहले भागे बाराती
उत्पाद विभाग की टीम द्वारा घटना की सूचना टंडवा थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर टंडवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस के साथ मारपीट करने वाले बारातियों की खोजबीन करती रही, लेकिन उत्पात मचाने वाले बारातियों का कुछ पता नहीं चला.
जख्मी पुलिसकर्मी सदर अस्पताल रेफर
घायल पुलिसकर्मियों में उत्पाद विभाग के 38 वर्षीय दारोगा विनोद कुमार यादव, 37 वर्षीय सिपाही वरुण कुमार, 38 वर्षीय सुमंत कुमार व 36 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शामिल है. घटना के बाद सभी जख्मी जवानों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
उत्पाद अधीक्षक बोले- छुट्टी पर हूं…मामले की जानकारी नहीं
उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि वे छुट्टी पर है. मारपीट के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है
The post बिहार के औरंगाबाद में बारातियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, एक दारोगा सहित चार सिपाही जख्मी appeared first on Naya Vichar.