बिहार के औरंगाबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. रफीगंज प्रखंड के हाजीपुर गोला बाजार के समीप अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही लभरी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र गोविंद कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना बुधवार के रात की है.
घर से निकला था युवक, खून से लथपथ मिला शव
गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि गोविंद बुधवार की शाम अपने घर पर था. करीब साढ़े सात बजे के आसपास वह अपने घर से एक किलोमीटर दूर बाजार जाने के लिए निकला था. कुछ देर बाद जानकारी मिली कि अपराधियों द्वारा गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया गया है. सूचना पर जब घटनास्थल पर सभी पहुंचे तो देखा कि गोविंद खून से लथपथ पड़ा हुआ था.
ALSO READ: बिहार के औरंगाबाद में रात में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, सुबह एक युवक का शव निकाला गया बाहर
तीन जगह किया गया रेफर, पटना ले जाने के दौरान मौत
वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. किसी तरह परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से गोविंद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के भी डॉक्टरों ने गोविंद की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया. मगध मेडिकल कॉलेज गया में कुछ देर उपचार के बाद जब गोविंद की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने वहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन गोविंद को लेकर पटना जा रहे थे. इसी दौरान अस्पताल परिसर में ही उसकी मौत हो गई.
सीने और कमर में मारी गोली
मौत के बाद परिजन गोविंद के शव को लेकर रफीगंज थाना पहुंचे. इसके बाद रफीगंज थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने गोविंद को दो गोली मारी है. पहली गोली सीने में और दूसरी गोली कमर में लगी है. पास के ही गांव के रहनेवाले पर गोली मारने का आरोप है. हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं है.
घर पर रहकर खेतीबाड़ी करता था युवक
परिजनों ने बताया कि गोविंद की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. अपराधी ने घटना को अंजाम किस वजह से दी इसकी जानकारी नहीं है. परिजनों ने बताया कि मृतक गोविंद के पिता राजेंद्र चौधरी जिला भविष्य निधि में कर्मचारी के रूप में पदस्थापित हैं. वर्तमान में उनकी ड्यूटी कुटुंबा ब्लॉक में लगी है. गोविंद पांच भाइयों में चौथे नंबर पर है. वह घर पर ही रहकर खेतीबाड़ी करता था. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है.
बोले थानाध्यक्ष…
मामला संदेह के घेरे में है. पुलिस हर पहलुओं पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मृतक के भाई आशीष कुमार द्वारा घटना से संबंधित एक आवेदन थाना में दिया गया है. रफीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी में एक युवक की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)
The post बिहार के औरंगाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, तीन अस्पताल से रेफर होने पर रास्ते में तोड़ा दम appeared first on Naya Vichar.