बिहार में वज्रपात से कम से कम 19 लोगों की मौत एक दिन में हो गयी. बुधवार को कई जिलों का मौसम बदला. बारिश हुई और ओले भी पड़े. इस दौरान वज्रपात की भी घटना हुई. अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में 19 लोगों की मौत हो गयी. जान गंवाने वालों में अधिकतर किसान थे जो अपनी फसल को भींगने से बचाने के लिए खेतों में गए हुए थे. लेकिन आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी. दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय समेत 7 जिलों में ठनका गिरने से मौत हुई है.
बेगूसराय में पांच लोगों की मौत, खेतों में गिरी बिजली
बेगूसराय जिले में ठनके की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हुई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोला बहियार में फसल देखकर खेत से घर लौट रहे किसान की मौत वज्रपात के चपेट में आकर हो गयी. मटिहानी में भी खेत गए बुजुर्ग किसान पर आकाशीय बिजली गिरी और किसान की मौत हो गयी. साहेबपुर कमाल में एक स्त्री गेहूं की बाली चुन रही थी उसी समय आसमान से बिजली गिरी और उसकी मौत हो गयी. भगवानपुर में खेत में एक स्त्री की मौत ठनके की चपेट में आकर हो गयी.
ALSO READ: बिहार के दरभंगा में वज्रपात से 5 मौत की कहानी, 3 लोगों की जान फसल को भींगने से बचाने में ही चली गयी
मधुबनी में आकाशीय बिजली ने ले ली तीन जिंदगी
मधुबनी में वज्रपात से पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हुई. अलपुरा में अपनी बेटी और मां के साथ एक व्यक्ति बधार गया था. जहां गेहूं के बोझा को वो भींगने से बचाने के लिए तिरपाल से ढंकने निकला था. अचानक आकाशीय बिजली गिरी और पिता-पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया. दोनों की मौत हो गयी. वहीं अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत में स्त्री पर बिजली गिरी जब वो गोबर के उपले को ढकने के लिए घर से निकली थी. उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.
दरभंगा में आकाशीय बिजली ने ली किसानों की जान
दरभंगा में पांच लोगों की मौत वज्रपात से हुई. इनमें अधिकतर वो किसान हैं तो अपनी फसल को भींगने से बचाने के लिए खेत गए हुए थे. जिले के पूर्वी हिस्से में आकाशीय बिजली गिरी. बिरौल प्रखंड के लदहो पंचायत में एक किसान गेहूं को समेटने गए थे अचानक मौसम बदला और वज्रपात से उनकी जान चली गयी. अलीनगर में थ्रेसिंग के लिए गेहूं का बोझा समेट रही एक स्त्री की मौत हो गयी जबकि उसका बेटा बुरी तरह झुलस गया. घनश्यामपुर में भी एक युवक बांध किनारे गेहूं की फसल समेट रहा था. इस बीच वज्रपात से उसकी मौत हो गयी.
The post बिहार के खेतों में आसमान से गिरी मौत की बिजली, वज्रपात से बिछ गयी किसानों की लाशें appeared first on Naya Vichar.