देव कुमार, लखीसराय: टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन से तीन-चार युवकों के द्वारा एक युवक का कार से अपहरण कर लिया गया. बुधवार की देर शाम की यह घटना है. अपहरण की बात सामने आने पर सनसनी फैल गयी. पुलिस महकमा फौरन एक्टिव हुआ और 8 घंटे में अपहृत छात्र को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया. पुलिस ने 8 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है.
कार से युवक को कर लिया अगवा
दरअसल, चितरंजन रोड से तीन-चार की संख्या में युवकों के द्वारा संतर मोहल्ला निवासी विनोद मंडल के पुत्र अंशु कुमार का अपहरण कर लिया गया था. घटना सीसीटीवी में कैद होने की बात भी सामने आयी थी.
ALSO READ: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के 563 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज, नौकरी के लिए माफियाओं से सेटिंग पकड़ायी
पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी पुलिस बल के साथ छापेमारी में जुट गए थे. बताया गया कि अपहरणकर्ताओं की कार को पहले पुलिस ने पचना रोड से बरामद कर लिया. एसडीपीओ शिवम कुमार समेत पूरा महकमा लगातार युवक की कुशल बरामदगी के लिए सक्रिय रहा. अपहरणकर्ताओं गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चली. जिसके बाद पुलिस काे सफलता मिली है.
आठ घंटे में बरामद हुआ युवक
आठ घंटे के अंदर पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद कर लिया. आठ अपराधी भी पकड़े गए हैं. पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी.
The post बिहार के लखीसराय में अपहरण, ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद 8 घंटे में युवक बरामद, 8 गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.