Khelo India Youth Games: 4 मई से 14 मई तक बिहार में पहली बार होने वाली स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को सफल बनाने के लिए इसकी तैयारी जिलों में जोर शोर से चल रही है. 26 और 27 मार्च को नालंदा,गया और पटना जिले की तैयारियों स्पोर्ट्स के मैदान का निरीक्षण स्पोर्ट्स विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी.राजेंदर ,बिहार राज्य स्पोर्ट्स प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण तथा स्पोर्ट्स विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया.
दिया गया दिशा निर्देश
निरीक्षण के बाद डॉ.बी.राजेंदर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, स्पोर्ट्स मैदान की व्यवस्था , पेयजल, साफ सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, शौचालय आदि व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु संबद्ध अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक की पूरी सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद रखने पर विशेष जोर दिया गया. जिले में व्यापक प्रचार प्रसार तथा सौंदर्यीकरण जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा.

पांच जिलों में होने वाले स्पोर्ट्स हैं:-
पटना में एथलेटिक्स, रग्बी सेवन ए साइड, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल (पाटलिपुत्र स्पोट्र्ट्स कॉम्पलेक्स), ई स्पोट्स, रेसलिंग व जूडो (बीएमपी-5), बॉक्सिंग और टेबल टेनिस (पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रेलवे), टेनिस (आईएएस भवन), साइकिलिंग रोड (मरीन ड्राइव, गंगा पथ) स्पोर्ट्स का आयोजन होगा.
नालंदा राजगीर में फेंसिंग, हॉकी, वेटलिफ्टिंग व कबड्डी (राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स) स्पोर्ट्स का आयोजन होगा.
गया में मलखम्ब, कलारीपयडु और योगासन (आईआईएम गया) गटका, खो-खो, थांगटा व स्विमिंग (बिपार्ड) स्पोर्ट्स का आयोजन होगा.
भागलपुर में आर्चरी और बैडमिंटन ( सैंडर्स कंपाउड ग्राउंड व सैंडर्स कंपाउंड कॉम्पलेक्स) स्पोर्ट्स का आयोजन होगा.
बेगूसराय में फुटबॉल स्त्री/पुरुष (यमुना भगत कॉम्पलेक्स में पुरूष और आईओसीएल बरौनी में स्त्री) स्पोर्ट्स का आयोजन होगा.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
BSSA महानिदेशक क्या बोले
बिहार राज्य स्पोर्ट्स प्राधिकरण (BSSA) के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि खिलाड़ियों,प्रशिक्षकों और टेक्निकल स्टाफ के रहने खाने की समुचित व्यवस्था जहां स्पोर्ट्स होंगे उसी स्थान पर होगी ताकि स्पोर्ट्स के वक़्त उनके आने जाने में कोई परेशानी ना हो. गया, राजगीर,पटना ,भागलपुर के सभी स्पोर्ट्स सेंटर पर ही रहने और खाने की समुचित व्यवस्था रहेगी. स्पोर्ट्स के सुचारु संचालन एवं आयोजन के लिए जिले में NRSS पोर्टल के माध्यम से समिति का गठन किया जाएगा तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजन की व्यवस्था,संचालन तथा सौंदर्यीकरण पर कार्य किया जाएगा. नेहरु युवा केंद्र, एनसीसी,स्काउट एंड गाइड, एनएसएस के बच्चों का वालंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ताकि अनुशासित तरीके से पूरी प्रतियोगिता का संचालन हो सके.
इसे भी पढ़ें: 31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा
The post बिहार के 5 जिलों में होगा स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन, जानें किस जिले में होगा कौन सा गेम appeared first on Naya Vichar.