Bihar Election 2025: उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार और केंद्र के विपक्ष की नेतृत्व पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष की नेतृत्व पर सवाल उठाया है.
‘फुरसत में हैं युवराज’,केशव प्रसाद मौर्य बोले
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के काम करने के तरिके पर सवाल उठाते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष के दोनों युवा नेता चुनावी मैदान से दूर, आराम फरमा रहे हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में आज़ादी से जलेबी छान रहे हैं, वहीं तेजस्वी यादव 2030 के चुनावों की तैयारी के लिए आराम से सोए हुए हैं.’ उनका इशारा था कि विपक्ष मौजूदा चुनावों को लेकर गंभीर नहीं है, बल्कि भविष्य की सत्ता के सपने देख रहा है.
लूट की संस्कृति पर सीधा वार
RJD प्रत्याशी की डकैती मामले में गिरफ्तारी को लेकर केशव प्रसाद ने कांग्रेस और RJD की पुरानी नेतृत्व पर सीधा प्रहार किया. उन्होंने तेजस्वी यादव पर बिहार को ‘लूटने’ और कांग्रेस पर देश को ‘लूटने’ का गंभीर आरोप लगाया. केशव प्रसाद मौर्य ने हमला बोलते हुए कहा, ‘डकैती मामले में प्रत्याशी की गिरफ्तारी कोई आश्चर्य की बात नहीं. यह उनकी संस्कृति है. बिहार को तेजस्वी यादव ने लूटा, और देश को कांग्रेस ने लूटा.’ उन्होंने दावा किया कि जनता विपक्ष की इस ‘लूट और अराजकता’ वाली संस्कृति को भली-भांति जानती है और आगामी चुनावों में इसका जवाब देगी.
किस RJD उम्मीदवार को किया गया गिरफ्तार?
RJD उम्मीदवार सत्येंद्र शाह ने सासाराम अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.सत्येंद्र शाह की गिरफ्तारी का मुख्य कारण झारखंड के गढ़वा थाना में दर्ज एक पुराना और लंबित मामला बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि सत्येंद्र शाह एक पुराने मामले में पहले से ही ‘वांछित’ चल रहे थे.
Also Read: बिहार चुनाव से पहले RJD को लगा बड़ा झटका, नामांकन का पर्चा भरते ही गिरफ्तार हुआ ये उम्मीदवार
The post ‘बिहार को तेजस्वी ने लूटा, देश को कांग्रेस ने’, यूपी के डिप्टी CM ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप appeared first on Naya Vichar.