संवाददाता, पटनाबिहार को पांच लाख 20 हजार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण और मिलेंगे. इस पर लगभग आठ लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही मनरेगा में मटेरियल और मजदूरी मद में पांच हजार करोड़ से अधिक बकाया का भी भुगतान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में 5 लाख 20 हजार आवास देने का पत्र सौंपेंगे. इसके साथ ही मधुबनी से प्रधानमंत्री राज्य को कई सौगातें देंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार को पटना स्थित मुख्य सचिवालय में हुई ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा की. मंत्री ने राज्य में 20 लाख और जीविका दीदियों को लखपति बनाने का लक्ष्य दिया. मौके पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन समेत कई मंत्री व अधिकारी मौजूद थे.
आठ महीने में राज्य को मिले 14 लाख मकान
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले साल राज्य को 7 लाख 90 हजार मकान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से बिहार को दिये गये थे. आवास प्लस 2 सूची में से लगभग 5 लाख 20 हजार मकान अभी बचे थे. अब 5 लाख 20 हजार मकान और बिहार के कच्चे मकानों में रहने वाले भाई-बहनों को पक्के मकान बनाने के लिए दिए जायेंगे. कहा कि बीते सात से आठ माह में राज्य को लगभग 14 लाख मकान दिये गये.
सिंगल क्लिक से पीएम लाभुकों के खाते में भेजेंगे राशि
श्री चौहान ने बताया कि आवास का निर्माण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगल क्लिक से लाभुकों के खाते में राशि भेजेंगे. जिनका मकान बन गया है, उनका गृह प्रवेश कराया जायेगा. कार्यक्रम से पूरे देशभर के लोग जुड़ेंगे. पंचायत राज्य सम्मेलनकी भी तैयारी हो रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा बेहतर काम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण विकास विभाग बेहतर काम कर रहा है कि. सीएम के नेतृत्व में यहां हर योजना बहुत बेहतर और आदर्श क्रियान्वयन हो रहा है. आदर्श काम बिहार की प्रशासन कर रही है.
पीएम के कार्यक्रम को लेकर उत्साह: ललन सिंह
केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर आसपास के दस जिलों समेत पूरे प्रदेश में जबरदस्त उत्साह है. कार्यक्रम का प्रसारण सभी प्रखंडों में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बिहार को मिला और 5.20 लाख पीएम आवास appeared first on Naya Vichar.