शेखपुरा.
आगामी बिहार दिवस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है. इसको लेकर डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में सभी प्रखंड एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. अधिकारियों ने बताया कि बिहार दिवस का मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय शेखपुरा स्थित परेड ग्राउंड शेखपुरा में आयोजित की जायेगी. जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों का स्टॉल पर प्रदर्शित करने को कहा गया. कार्यक्रम का आरंभ प्रात 06:00 बजे से किया जायेगा, जिसमें जिला के पदाधिकारियों के साथ स्कूली शिशु एवं आमजन समाहरणालय परिसर से चांदनी चौक, वीआइपी मोड़ से होते हुए प्रभात फेरी निकाला जायेगा जो श्यामा सरोवर पार्क जाकर खत्म होगी. वहां जाकर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी पदाधिकारियों के द्वारा किया जायेगा. विभिन्न प्रखंडों में भी इसी तर्ज पर प्रभात फेरी निकलवाने को कहा गया है. मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन 11:00 बजे पूर्वाह्न में किया जायेगा, जिसमें स्टॉल प्रदर्शनी के साथ साथ मुख्य अतिथियों के द्वारा अभिभाषण इत्यादि का कार्यक्रम निर्धारित है. बिहार दिवस को लेकर सभी प्रशासनी भवनों एवं थानों को ब्ल्यू रोशनी से सजाने को कहा गया. इस अवसर पर सभी तरह के निजी संस्थानों एवं आमजनों से भी अपने अधिष्ठानों एवं भवनों को ब्लर रोशनी से सुसज्जित करने का अनुरोध जिला प्रशासन द्वारा किया गया है. बिहार दिवस को लेकर विभिन्न तरह का स्पोर्ट्स एवं अन्य गतिविधियां करवाने का भी निर्णय लिया गया. वहीं छात्रों को बीच पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिसकी जिम्मेवारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. रंगोली के माध्यम से बिहार के विकास एवं अन्य सामाजिक संदेश देते हुए रंगोली का आयोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस एवं जीविका को दिया गया है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया जायेगा. जिसमें स्थानीय प्रतिभा को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शनी का मौका देते हुए बाहरी कलाकारों को भी आमंत्रित किया जायेगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के रक्तदान शिविर भी लगाने को कहा गया जिसमें स्वेच्छा से लोगो के द्वारा रक्त दान करने के लिए प्रेरित भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बिहार दिवस को ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारियां प्रारंभ, डीएम ने की अधिकारियों के साथ की बैठक appeared first on Naya Vichar.