कटिहार जिले की शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिहार दिवस को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में 22 मार्च को आयोजित की जायेगी. बिहार दिवस को लेकर अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. राजेंद्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की गयी है. बिहार दिवस पर सवेरे 7.00 बजे साइकिल मार्च निकाली जायेगी. यह साइकिल मार्च राजेंद्र स्टेडियम से निकलकर शहीद चौक से होते हुए बाटा चौक, न्यू मार्केट, आरके मिशन रोड व एमजी रोड होते हुए राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेगी. पूर्वाह्न 8.00 बजे समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया जायेगा. शाम 6.00 बजे कारगिल चौक, अंबेडकर चौक, अमर जवान चौक, जीआरपी चौक, शहीद चौक व शहीद स्मारक पर दीपोत्सव होगा. जबकि संध्या 7.00 बजे से राजेंद्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बिहार दिवस: साइकिल मार्च से होगी कार्यक्रम की शुरुआत appeared first on Naya Vichar.