नया विचार समस्तीपुर– बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(मूल) के प्रदेश सचिव-जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,(स्थापना)समस्तीपुर को जिले में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन एवं अंतर वेतन भुगतान करने के संबंध में उप सचिव,शिक्षा विभाग,बिहार,पटना का ज्ञापांक-02,दिनांक-08/04/2025 पत्र के संदर्भ में आवेदन देकर कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत जिले में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन एवं अंतरवेतन का भुगतान नियमानुसार एक सप्ताह के अंदर करने का आदेश प्राप्त है,उक्त परिपेक्ष्य में संबंधित सभी शिक्षकों का मार्च 2025तक वेतन एवं अंतर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने कृपा की जाए।आवेदन की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी ,समस्तीपुर को भी दिया गया है।

02/08/2025