हाईलाइट्स
Bihar Election 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में महागठबंधन पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस तथा उनके अन्य सहयोगी दल मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनी स्त्रीओं की पहचान करने से संबंधित निर्वाचन आयोग के निर्देशों का विरोध कर ‘विकास बनाम बुर्के’ की नयी शरारत कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरे आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर ‘घुसपैठियों’ के जरिये फर्जी मतदान करवाने की मंशा रखने का आरोप भी लगाया.
एनडीए के शासन में विकास की राह पर बढ़ रहा बिहार – योगी
उन्होंने कहा, ‘बिहार राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के शासन में विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. बिहार की एक विकास को बाधित करने के लिए कांग्रेस, राजद और उनके सहयोगी दलों ने एक नयी शरारत शुरू की है. यह विकास बनाम बुर्के की शरारत है.’
योगी ने पूछा- फर्जी मतदाताओं को वोट डालने दिया जाना चाहिए?
पटना के बाहरी इलाके दानापुर में हिंदुस्तानीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘क्या फर्जी मतदाताओं को वोट डालने दिया जाना चाहिए? कांग्रेस और राजद यही चाहते हैं, इसलिए बुर्के को लेकर इतना हंगामा मचा रहे हैं. यही कारण है कि वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का भी विरोध करते रहे हैं, क्योंकि वे पुराने बैलेट पेपर के उस दौर को वापस लाना चाहते हैं, जिसमें उनके गुर्गे बूथ लूट सकते थे.’
बिहार चुनाव की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bihar Election 2025: राजद के साझेदार थे यूपी के माफिया – आदित्यनाथ
उन्होंने बिहार और उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा, ‘अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के बाद अब सीतामढ़ी का भी कायाकल्प किया जा रहा है. दोनों स्थलों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने पर भी काम चल रहा है.’ आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था का जिक्र किया और कहा कि राज्य जिन माफियाओं का सफाया किया गया, वे राजद के ‘साझेदार’ थे.
कांग्रेस की ‘गोद में बैठकर’ लालू ने जेपी की विचारधारा को भुलाया
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया, ‘एनडीए के शासन में बिहार में भी उनका वही हश्र होगा.’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राजद ने कांग्रेस की ‘गोद में बैठकर’ जयप्रकाश नारायण (जेपी) की विचारधारा को भुला दिया है. लालू प्रसाद ने अपनी नेतृत्वक यात्रा की शुरुआत इसी लोकनायक के आंदोलन से की थी, जिन्होंने आपातकाल से पहले पूरे देश को झकझोर दिया था. इंदिरा गांधी की हार का रास्ता तैयार किया था.
समाजवादी पार्टी ने भी जेपी की विरासत की उपेक्षा की – आदित्यनाथ
आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश का मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने भी ‘जेपी’ की विरासत की उपेक्षा की है. उन्होंने कहा, ‘जेपी के जन्मस्थान पर उनके नाम से बने अस्पताल की हालत दयनीय थी. हमारी प्रशासन आने के बाद ही उसका कायाकल्प हुआ.’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दानापुर और सहरसा में एक रैली को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से क्या कहा?
बिहार चुनाव से पहले अमित शाह ने पटना में डाला डेरा, 3 दिन के क्या-क्या हैं कार्यक्रम
परिवार और पार्टी से बेदखल लालू प्रसाद के बड़े लाल तेज प्रताप अब भी 2.88 करोड़ के मालिक
Delhi CM in Bihar: मैं बिहार में हूं, मैं सुरक्षित हूं, लखीसराय में बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
The post बिहार में कौन कर रहा ‘विकास बनाम बुर्के’ की शरारत? उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या-क्या कहा, पढ़ें appeared first on Naya Vichar.