Crime News: बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के धरगना गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक स्त्री ने अपने ही तीन साल के भांजे को दूध-रोटी में जहर मिलाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी स्त्री नेहा कुमारी और उसकी चचेरी सास गुलाबो देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शिशु का मामा फरार बताया जा रहा है.
क्या था पूरा मामला?
मृतक सत्यम कुमार की उम्र महज 3 साल थी. वह पड़रिया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार का बेटा था. वह अपनी मां खुशबू कुमारी के मायके में रह रहा था. शिशु के नाना मंगरू के मुताबिक, नेहा कुमारी अपनी ननद के ऑपरेशन में खर्च हुए 20,000 रुपये को लेकर नाराज थी. इसी गुस्से में उसने गुलाबो देवी से जहर मंगवाया और दूध-रोटी में मिलाकर मासूम को खिला दिया. उसके बाद शिशु की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दूध के लिए हुआ था विवाद, फिर लिया खौफनाक कदम
मंगरू ने बताया कि घर में रोजाना आधा किलो दूध ही आता था, जिसमें से सत्यम भी दूध पीता था. शुक्रवार सुबह दूध को लेकर घर में विवाद हुआ था. इसी दौरान नेहा ने अपनी चाची सास के जरिए जहर मंगाया और शिशु को खिला दिया. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. सभी लोग सदमे में है.
Also Read: ‘सरेंडर कर दो वरना गोली मार देंगे’, पटना गैंगवार पर 5 घंटे तक चले ऑपरेशन की पूरी कहानी पढ़िए
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और नेहा कुमारी और गुलाबो देवी को गिरफ्तार कर लिया है. शिशु का मामा फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
The post बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, मामी ने 3 साल के मासूम को जहर देकर मार डाला appeared first on Naya Vichar.