Bihar Holi : बिहार में शनिवार को होली की धूम है. आम से लेकर खास तक होली के पर्व में रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं. सड़कों पर बच्चों और युवाओं की टोलियां नजर आ रही हैं जो आने-जाने वालों को रंग डाल रहे हैं. शुक्रवार को भी कई इलाकों में होली मनाई गई थी. इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सनातन संस्कृति का ये बड़ा उपहार है. होली के उत्सव में अमीर-गरीब का भेद खत्म हो जाता है. सभी रंगों के समावेश के साथ हम सम्मान के साथ उत्सव मनाते हैं.
तेज प्रताप के आवास पर मची धूम
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने प्रशासनी आवास पर जमकर होली स्पोर्ट्सी. इस होली मिलन समारोह में राजद कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे. सभी लोगों को तेज प्रताप ने रंग लगाए और खुलकर बात की. यहां पर उन्होंने लोगों पर जमकर रंग बरसाए और कुर्ता फाड़ा. उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि तय हो चुका है तेजस्वी यादव इस बार सीएम बनने वाले हैं.
संजीव चौरसिया और सम्राट चौधरी ने मनाई होली
दीघा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई. बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने गृह क्षेत्र तारापुर में होली मनाने पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार को ही अपने परिजनों और गांव के लोगों के साथ होली मनाई. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “होली की शाम में परंपरा है, अपने बड़े-बुजुर्ग, मित्र-भाई को अबीर-गुलाल लगाकर आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त किया जाता है. शाम में अपने पैतृक गांव तारापुर में अपनों के बीच। आप सभी को रंगोत्सव होली की हार्दिक शुभकामनाएं.”
इसे भी पढ़ें: होली के दिन गंडक में तैरता मिला 14 वर्षीय लड़का का शव, मचा हाहाकार, परिजन के सामने बेबस नजर आये SDPO
इसे भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, प्रशासन से कर दी बड़ी मांग
इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है हिंदुस्तान का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर
The post बिहार में नेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, डिप्टी सीएम ने बजाई ढोलक, तेज प्रताप के स्पोर्ट्सी ‘कुर्ताफाड़’ होली appeared first on Naya Vichar.