Bihar: बिहार के सहरसा जिला में सिमरी बख्तियारपुर थाना से अजीब मामला सामने आया है. जहां ड्यूटी पर तैनात स्त्री पुलिस पदाधिकारी दारोगा ज्योति कुमारी के साथ मंगलवार को वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक और उसकी साथी स्त्री द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया, जब दारोगा ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई.
घटना की विस्तृत जानकारी
दारोगा ज्योति कुमारी ने अपने आवेदन में बताया कि वह अपने सशस्त्र बल के साथ बैंक और वाहन चेकिंग के लिए निकली थीं. जब वह बलवाहाट-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग पर जमुनिया गांव के पास सड़क सुरक्षा के लिए वाहन जांच कर रही थीं, तब एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक पर तीन व्यक्ति तेज रफ्तार में आ रहे थे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया, और दारोगा ने वाहन चालक से नाम-पता पूछा.
गाली-गलौज और मारपीट
जब दारोगा ने वाहन के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की, तो बाइक पर बैठी स्त्री ने दारोगा के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. दारोगा ने जब इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो वाहन चालक ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे दारोगा का मोबाइल गिरकर टूट गया. दारोगा ने बताया कि इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं.
ये भी पढ़े: लोको पायलट बनकर ट्रेन में करता था चोरी, मिथिला एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
पुलिस कार्रवाई
बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि स्त्री दारोगा से मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया. इसके साथ ही आरोपित की बाइक भी जब्त कर ली गई है. पुलिस अब मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है.
The post बिहार में वाहन जांच के दौरान मां-बेटे ने स्त्री दारोगा से की हाथापाई, बेटा गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.