BPSC TRE- 3 के शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा गया. पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. कुल 51 हजार 389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित समारोह में शिक्षकों को संबोधित भी किया. उन्होंने शिक्षा विभाग में हो रहे काम की जानकारी दी.
सीएम नीतीश ने अपनी प्रशासन के काम को गिनाया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि – ‘जब प्रशासन में आए तो स्कूलों में शिक्षक कम थे. इसलिए हमलोगों ने 2006 और 2007 में पंचायत के माध्यम से नियोजित शिक्षकों का नियोजन करवाया. प्रशासन ने इसके लिए पैसा देना शुरू किया. बाद में हमलोगों ने सोचा कि इसका विस्तार किया जाना चाहिए. इसे बेहतर करने के लिए BPSC से बहाली करवाने का फैसला लिया गया. सीएम ने अबतक की बहाली की जानकारी दी.
📡#Live: माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा 51 हजार 389 शिक्षकों का नियुक्ति-पत्र वितरण ।#BiharEducationDept#RojgarMatlabNitishKumar@samrat4bjp@VijayKrSinhaBih@VijayKChy@sunilkbv@BiharEducation_ https://t.co/2s1rATeiU2
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) March 9, 2025
लड़कियों को शिक्षित करने की दिशा में प्रशासन ने काम किया- बोले सीएम
सीएम नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को भी परीक्षा के माध्यम से प्रशासनी शिक्षक बनाने वाले फैसले के बारे में बताया. अपनी प्रशासन के कामों को गिनाकर सीएम ने प्रदेश में लड़कियों को शिक्षित बनाने और शिक्षकों के विकास के लिए किए जा रहे कामों को गिनाया. पूर्व की प्रशासन को भी नीतीश कुमार ने इस दौरान घेरा और उनपर हमला बोला.
शिक्षा के क्षेत्र में 22 प्रतिशत से भी अधिक खर्च करेगी प्रशासन
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पोशाक योजना, साइकिल योजना आदि का जिक्र करते हुए कहा कि आज शिक्षा में लड़कियां भी लड़के के बराबर हैं. पहले की प्रशासन ने कभी लड़कियों के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन हमारी प्रशासन ने अपने कुल खर्च का 22 प्रतिशत शिक्षा के ही क्षेत्र में दिया और अब संभावना है कि ये इससे भी अधिक हो.
The post बिहार में शिक्षा की सूरत बदलने का क्या था आइडिया? सीएम नीतीश कुमार ने BPSC शिक्षकों को बताया appeared first on Naya Vichar.